नवनियुक्त शंकराचार्यों का पट्टाभिषेक: संतों ने शुभ मुहूर्त के आधार पर तय की तिथि, द्वारकापीठ में 14 और ज्योतिषपीठ में 17 अक्टूबर को आयोजन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narsinghpur
- Saints Fixed The Date On The Basis Of Auspicious Time, Organized On 14 October In Dwarkapeeth And 17 October In Jyotishpeeth
नरसिंहपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शारदा द्वारका में स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिषपीठ में स्वामी अविमुक्तेश्र्वरानंद का शंकराचार्य के रूप में पट्टाभिषेक 14 और 17 अक्टूबर को होगा। संतों ने ये तिथियां पंचांग में शुभ मुहूर्त के आधार पर तय की हैं। परमहंसी गंगा आश्रम में दोनों नए शंकराचार्यो से जुड़े अरविंद मिश्रा और कृष्णा पाराशर ने बताया कि द्वारका में पट्टाभिषेक श्रृंगेरीपीठ के उत्तराधिकारी स्वामी विधुशेखर जबकि ज्योतिषपीठ में ये कार्य श्रृंगेरीपीठ के शंकराचार्य भारती तीर्थ स्वयं करेंगे।
आश्रम सूत्रों के अनुसार ज्योतिषों ने दोनों तिथियों के लिए शुभ मुहूर्त निकाले हैं। शारदा द्वारका में 14 अक्टूबर सुबह 8.30 से पट्टाभिषेक की प्रक्रिया शुरू होगी, जो अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.43 से दोपहर 12.29 बजे तक चलेगी। वहीं 17 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर दो बजे के पूर्व तक पट्टाभिषेक होगा।
द्वारका तक संचार यात्रा
पट्टाभिषेक की तिथि तय होने के बाद द्वारका के नए शंकराचार्य 30 सितंबर से संचार यात्रा पर निकल गए हैं। 2 अक्टूबर को वे श्री शंकराचार्य नगरखेड़ा पहुंचेंगे। 4 अक्टूबर को वे चंद्रमौलीश्र्वर धाम रतनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 6 अक्टूबर को वे श्रीशारदापीठ देवभूमि द्वारका जाएंगे।
Source link