Chhattisgarh
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से की मुलाक़ात

जांजगीर चांपा, 27 अगस्त । पिछले दिनों जांजगीर चांपा जिला भाजपा पदाधिकारियों की घोषणा हुई थी। नवनियुक्त पदाधिकारियों की जारी हुई सूची में जांजगीर नैला नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।

जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद आशुतोष गोस्वामी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से उनके जनसंपर्क कार्यालय में मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन मांगा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी आशुतोष गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दी, इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow Us