नवदुर्गा उत्सव शुरू: चौराहों पर सजी भव्य पंडाल, विधि-विधान से स्थापित की माताजी की प्रतिमाएं

[ad_1]
सीहोर21 मिनट पहले
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व सोमवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। नगरीय क्षेत्र सीहोर में 100 से अधिक स्थानों पर भव्य पांडाल में पूरे विधि-विधान के साथ माताजी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। नौ दिनों तक यहां सुबह और शाम को आरती होगी और धार्मिक आयोजन का दौर भी जारी है।
सोमवार से नवरात्रि के पावन पर्व शुरू हो गया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंज स्थित करोली वाली माता मंदिर, इंदिरा नगर में स्थित मरीह माता मंदिर, नदी चौराहा स्थित पितांबरा मंदिर, शुगर फैक्ट्री चौराहा स्थित मंदिर, मैन रोड पर स्थित कालका मंदिर सहित सभी माताजी के मंदिरों में श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना करने पहुंचे और प्रतिदिन जाएंगे। व्रत का सिलसिला भी शुरू हो गया है सभी भक्त नौ दिनों तक माताजी की उपासना में श्रद्धा और भक्ति के साथ व्रत भी रखेंगे।
देखा जा रहा है कि कोतवाली चौराहा, गंज बजरिया, वीर दुर्गादास राठौर पार्क, नमक चौराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, शुगर फैक्ट्री चौराहा , आराकश मोहल्ला सहित नगर के अधिकांश चौराहों पर इस साल माताजी के भक्तों ने भव्य और आकर्षक पांडाल तैयार किए है। इसके साथ ही सडक़ मार्ग के ऊपर ओवर हेड डेकोरेशन भी किया है। रात के समय आकर्षक विद्युत साज-सज्जा इन पांडालों को और ज्यादा आकर्षक बना रही है। सुबह और शाम सभी पांडालों में माताजी की आरती और प्रसाद वितरण भी हो रहा है। वहीं नगर के मैन रोड पर भी इस साल आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
Source link