Chhattisgarh

नवगढ शोरूम से 03 बाईक चोरी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

25.06.2023 को प्रार्थी नवनीत सिंह खुराना उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं. 05 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.06.2023 के रात्रि 01.30 बजे से 02.30 बजे के मध्य को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी के मोटर्स हीरो शोरूम रेस्ट हाउस के सामने में रखे न्यू मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स में से 03 नग मोटर सायकल किमती करीब 2 लाख रूपये को शोरूम हाल का ताला तोडकर चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना नवगढ में अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान 26.06.2023 को जरिये मुखबिर सुचना मिला कि सतीश नेताम निवासी वार्ड नं. 11 शंकर नगर नवागढ दूसरे के खंडहर घर में मोटर सायकल छुपाकर रखा है कि सुचना पर सतीश नेताम को अभिरक्षा में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने साथी प्रहलाद निषाद एवं छत्रपाल निर्मलकर के साथ मिलकर हीरो शो रूम नवागढ से तीन नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 02 लाख रूपये बरामद किया गया।

आरोपीगण – 1. सतीश नेताम उम्र 23 साल 2. प्रहलाद निषाद पिता बनझुलवा निषाद उम्र 25 साल 3. छत्रपाल निर्मलकर उम्र 20 साल सभी तीनो निवासी नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.06.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा हैं।

आरोपीगण-

  1. सतीश नेताम पिता नरेश नेताम उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 11 शंकर नगर नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
  2. प्रहलाद निषाद पिता बनझुलवा निषाद उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 13 बावली पारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
  3. छत्रपाल निर्मलकर पिता छोटेलाल निर्मलकर उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 10 दर्रीपारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व पर थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ठा, सउनि मोहन साहू, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं सायबर टीम, आरक्षक हेमंत प्रसाद साहू, संतोष साहू, राहुल दुबे एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button