लखनपुर जंगल में मिली नवजात बच्ची: अनूपपुर अस्पताल में कराया भर्ती; पिहरी बीनने गए युवक को बरसते पानी में रोते हुए मिली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anuppur
  • Admitted To Anuppur Hospital; The Young Man Who Went To Pick Up The Pihri Was Found Crying In The Raining Water

अनूपपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बरसते पानी में मिली नवजात। - Dainik Bhaskar

बरसते पानी में मिली नवजात।

रविवार की शाम लखनपुर खोलइया मार्ग के मध्य मढ़िया दुर्गा पंडाल के पास जंगल में एक ग्रामीण को नवजात बच्ची को रोते हुई मिली। जिसे उसने अपने घर लाकर घटना की जानकारी ग्राम के सरपंच-सचिव को दी गई। इसके बाद कोतवाली अनूपपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। तब बालिका को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार ग्राम लखनपुर निवासी सागर नायक पिता भागीरथी नायक अकेले जंगल में पिहरी बीनने गए थे। तभी शाम लगभग 5:30 बजे उसे मढिया के पास जंगल में मेन रोड से 50 मीटर अंदर गुलाबी तथा हरे रंग के कपड़े में एक नवजात शिशु बालिका के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह पास में पहुंच कर देखा तो नवजात शिशु रो रही थी। इस दौरान तेज पानी भी बरस रहा था। जिस पर सागर ने नवजात शिशु को उठाकर अपने घर ले आया, उसकी पत्नी एवं मां ने बच्ची की सिकाई की।

इस दौरान सागर ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को जानकारी देते हुए कोतवाली अनूपपुर में भी जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button