National

ज्वैलरी शॉप से एक लाख के चांदी के गहने चोरी, शटर नहीं टूटा तो पीछे के गेट से घुसे चोर, CCTV में नजर आए

उद्योग नगर इलाके में चोर ज्वैलरी शॉप से एक लाख रुपए के चांदी के गहने चुरा ले गए। चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की, कामयाब नहीं हुए तो दीवार फांदकर पीछे के गेट से अन्दर घुस गए। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई।भंवरलाल ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि राधाकिशनपुरा में सत्य ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 22 नवंबर को रात को दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात 4 चोर दुकान पर आए और उन्होंने शटर को तोड़ने की कोशिश की। काफी देर तक शटर नहीं टूटा तो चोर पास की दीवार से पीछे बने गेट पर पहुंचे। चोर पीछे के गेट को तोड़कर दुकान के अन्दर घुस गए। जिसके बाद दुकान में रखे चांदी के गहने चुरा ले गए।

शादी में हिस्सा लेने के बाद घर जा रहे पड़ौसी ने दुकान के बाहर लोहे के कटर, छेनी, चाकू और चश्मा पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने दुकानदार को फोन कर जानकारी दी। दुकानदार मौके पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना के बाद उद्योग नगर पुलिस भी मौके पर आई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button