जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग: जिला अस्पताल के नए भवन में खाली हैं 246 पलंग, फिर भी लेडी बटलर के मदर वार्ड में फर्श पर प्रसूताएं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- 246 Beds Are Empty In The New Building Of The District Hospital, Yet There Are Maternities On The Floor In The Mother Ward Of Lady Butler
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

एसएनसीयू के मदर वार्ड में ऐसे समय गुजार रही हैं नवजात बच्चों की माताएं।
मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में 440 बेड हैं। इसमें से 246 पलंग खाली हैं। इसके बावजूद लेडी बटलर हॉस्पिटल के मदर वार्ड में प्रसूताओं को बेड नहीं मिल रहे हैं। एसएनसीयू में नवजात का इलाज कराने के लिए आने वाली माताएं जमींन पर गद्दे डालकर दिन गुजार रही हैं। यहां पर फ्लोर हो या पलंग मदर वार्ड के किसी भी बेड के ऊपर बेडशीट नहीं डाली जाती है। हवा के लिए भी वार्ड में पर्याप्त सुविधा नहीं है। कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी से मदर वार्ड की हालत खराब है। शुक्रवार को एसएनसीयू में 32 नवजात भर्ती थे। वहीं मदर वार्ड में 28 माताएं (चार प्रसूताएं सिजेरियन और नार्मल डिलेवरी के कारण हॉस्पिटल के वार्ड में) भर्ती थीं। मदर वार्ड में पांच प्रसूताएं जमीन पर गद्दे लगाकर बैठी हुई थी। नवजात के परिजन और प्रसूताओं ने बताया बच्चे को भर्ती कराने के बाद वार्ड में आए तो अपने लिए गद्दा भी खुद ही उठाकर लाना पड़ा।
मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल की न्यू बिल्डिंग के दो ब्लॉक हैं। इसमें से ए-ब्लॉक में चार फ्लोर पर 360 बेड हैं। जिसमें से मेल सर्जिकल, पीडियाट्रिक वार्ड और गायनिक वार्ड के लिए कुल 160 बेड का उपयोग हो रहा है। जबकि बी-ब्लॉक में 80 है। जिसमें से पीआईसीयू में 12 बेड, लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की प्रसूताओं के लिए 6-6 बेड का रिकवरी रूम बना है। असुविधा: बी-ब्लॉक के लेबर रूम में प्रसूता के परिजन से मंगाए बुखार का तापमान जांचने के लिए थर्मामीटर
Source link