देवरी नप चुनाव: 15 वार्डों के लिए 88 उम्मीदवारों ने जमा किए फॉर्म

[ad_1]

देवरी9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह। - Dainik Bhaskar

कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह।

नगर परिषद देवरी गठित होने के बाद यहां पर पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुुरू कर दी हैं। सोमवार शाम रघुवंश मैरिज गार्डन में जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश किरार, और विधायक रामपाल सिंह ने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की और क्षेत्र की भाैगोलिक स्थिति के बारे में जाना ।

इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी पेश की । 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 88 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। इसमें सबसे ज्यादा वार्ड 10 और वार्ड 12 में लोगों ने इच्छा जताई। चुनाव प्रभारी ठाकुर रामपाल सिंह ने बताया भाजपा का अध्यक्ष बनाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि टिकट एक को मिलेगा।

पार्टी जिसे अधिकृत करे उसका सहयोग पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ता को करना है । संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि जो लोग चुनाव के दावेदार हैं वह समर्पण भाव से अपनी दावेदारी पेश करें, जिससे कि एक अच्छी नगर परिषद का गठन हो सके।

सर्वे के लिए बनाई 11 सदस्यीय समिति

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बनने आवेदन सौंपे है उनका सर्वे करने के के लिए 11 सदस्य समिति बनाई गई है जो वार्डों में जाकर प्रत्याशियों के बारे में और वार्ड की समस्याओं को लेकर चर्चा करेगी । मंडल अध्यक्ष अरबिंद दुबे ने सभी अतिथियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी एकजुट हो जाएं पूरी 15 वार्ड में जीतकर एक इतिहास रचाना है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button