किसान खाद के लिए परेशान: बैंक ने भेजा 100 टन खाद लेकिन नहीं पहुंचा सोसायटी

[ad_1]

राजगढ़19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला सहकारी बैंक द्वारा खुजनेर की प्राथमिक सहकारी समिति में सौ टन खाद पहुंचाया, लेकिन वह सोसायटी में नहीं पहुंचा। किसानों द्वारा लगातार खाद की मांग करने पर भी उन्हें परमिट जारी नहीं किए गए। इस पर किसानों ने विधायक बापूसिंह तंवर सहित अधिकारियों से शिकायत की, इस पर श्री तंवर शुक्रवार को सहकारी समिति पहुंचे, जहां उन्हें गोदाम खाली मिला है। रबी सीजन आने से पहले खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है।

इस कालाबाजारी का उदाहरण शुक्रवार को सहकारी समिति खुजनेर में देखने को मिला। यहां पिछले 15 दिनों से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है। लेकिन ना तो किसानों को परमिट दिया जा रहा है और ना ही उन्हें खाद देने का आश्वासन दिया जा रहा है। शुक्रवार को विधायक तंवर को किसानों की शिकायत पर सहकारी समिति पहुंचे। जहां गोदाम खाली मिला।

इस पर सीसीबी के जीएम दयाराम सिरोटिया को किसानों को खाद उपलब्ध कराने कहा तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कुछ दिन पहले ही खुजनेर सहकारी समिति में सौ टन खाद पहुंचा। लेकिन मौके पर यह खाद नहीं मिला और ना ही किसानों को वितरित किया। इस पर जीएम ने प्रबंधक से बात करने का कहा तो विधायक ने सहायक प्रबंधक रामबाबू सिसोदिया से मौके पर ही बात करा दी। इस पर सिसोदिया ने कहा कि यहां सौ टन खाद नहीं आई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button