नर्मदापुरम में सुने मकान में सेंधमारी: गोगानवमीं मनाने खंडवा गया था परिवार, चोरों ने सुने मकान से चोरी किए लाखों के जेबरात

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • The Family Went To Khandwa To Celebrate Goganavami, Thieves Heard That The Pockets Of Lakhs Were Stolen From The House

नर्मदापुरम19 मिनट पहले

नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सुने मकान का ताला तोड़ चोरों ने सेंधमारी की। घर की अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेबरात चुरा ले गए। परिवार के सभी सदस्य गोगानवमीं पर्व मनाने रिश्तेदार के यहां खंडवा गया था। वापस लौटने पर चोरी की घटना उजागर हुई। घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा और अलमारी का सामान बिखरा मिला। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुआयना करने के बाद चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

फरियादी योगेश चावरे LIG हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते है। 18 अगस्त को परिवार के सभी सदस्य अपने मामा के यहां खंडवा गोगानवमीं पर्व मनाने गए थे। एक सप्ताह बाद जब वापस नर्मदापुरम आए। मेनगेट में लगा ताला टूटा मिला। उन्होंने घर के सभी कमरों में जाकर देखा। कमरे में रखा सामान बिखरा, अलमारी खुली मिली। अलमारी में रखे सोने–चांदी के जेबर गायब थे। योगेश चावरे ने बताया उनकी मम्मी, पत्नी, छोटे भाई की पत्नी के सोने के मंगलसूत्र सहित अन्य जेबर रखे थे। साथ ही 50 रुपए और 20 रुपए के नोट की गड्‌डी गायब थी। फरियादी का कहना है कि करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ। हालांकि एफआईआर में 50 हजार रुपए की रकम और 7 हजार रुपए नगद चोरी होना लिखवाया है। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया फरियादी परिवार के साथ खंडवा गए थे। मकान सुना था। एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button