नर्मदापुरम में मारपीट, VIDEO: कलेक्ट्रेट गेट पर लात-घूंसे और डंडे से युवक-युवती को पीटा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • The Young Man And The Girl Were Beaten With Sticks And Kicked At The Collectorate Gate, The Video Went Viral On The Third Day

नर्मदापुरम27 मिनट पहले

बेहरमी से लात-घुसे व डंडे से मारपीट की जा रही।युवती से भी मारपीट की।

नर्मदापुरम में मंगलवार को डंडे और लात-घूंसों से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोगों एक-दूसरे से लात-घूंसों से मारपीट कर रहे हैं। एक युवती से भी मारपीट कर रहे हैं। घटना दो दिन पुरानी 25 सितंबर की रात कलेक्ट्रेट गेट के पास कोठी बाजार की बताई जा रही। दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का मामला थाने में दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो दो दिन बाद सामने आया है।

कोठी बाजार कलेक्ट्रेट गेट के सामने दो पक्षों में जमकर लात-घूसे और लठ चले। इसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

पुराने विवाद हो लेकर मारपीट हुई

कोठी बाजार निवासी सत्यम यादव, अभिषेक वर्मा, सौरभ वर्मा, शुभम वर्मा और दूसरे पक्ष से आशु रैकवार, अजय रैकवार के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई। थोड़ी ही देर में विवाद मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पीटा। मारपीट के वीडियो में लड़की से भी मारपीट करते आरोपी नजर आ रहे हैं। एक युवक लड़की पर भी लाठी से प्रहार करता नजर आ रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button