नर्मदापुरम में नहर में गिरने से मौत: रेलवे पुल के पास शराब पीने पहुंचा युवा, संदेहस्पद स्थिति में नहर गिरा

[ad_1]
नर्मदापुरम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम-इटारसी के बीच रेलवे ट्रैक के पास नहर गिरने से एक 42 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सौरभ उर्फ मोंटी नरोला निवासी पिंक सिटी फेफरताल है। जो बड़े किसान है। घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है। सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद रेलवे पुल के पास व्यक्ति मिला। जिसे अचैत अवस्था में ही नर्मदा अस्पताल ले आया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मोंटी की मौत संदेहस्प्रद है। नहर में वह कैसे गिरा? उसे गिराया या खुद गिरा या धोखे से गिरा? ऐसे कई सवाल उनकी मौत के बाद खड़े हो रहे है।
देहात थाने के मुताबिक फेफरताल पिंक सिटी निवासी मोंटी उर्फ सौरभ नरोला (42) अपने दोस्त के साथ नर्मदापुरम-इटारसी के बीच में रेलवे ट्रैक के पास नहर पुल के पास शराब पी रहे थे। अचानक मोंटी में नहर गिर गया। नहर में गिरने की सूचना देहात थाने को दी। थाना प्रभारी संजय चौकसे, स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद वहां अचैत अवस्था में मिला। मृत्यु की पुष्टि के बाद उनके शव को जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। मोंटी उर्फ सौरभ बड़े किसान है। दो बच्चें है। उनके भाई गौरव, सिदार्थ भी किसानी करते। परिवार डंपर मालिक भी है। मौत को लेकर सवाल उठ रहे। पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Source link