नर्मदापुरम में डुबने से किशोर की मौत: नहाते समय कुंड में डूबा 14 साल का बालक, दूसरे दिन मिला शव

[ad_1]

नर्मदापुरम34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सिद्धबाबा मंदिर हाथीकुंड। - Dainik Bhaskar

सिद्धबाबा मंदिर हाथीकुंड।

नर्मदापुरम के माखननगर में जंगल में स्थित सिद्धबाबा मंदिर हाथीकुंड में डूबे 14 साल का बालक डूब गया। दूसरे दिन बालक का शव गोताखोर को रेस्क्यू करने पर मिला। शनिवार सुबह बालक के शव का पोस्मार्टम हुआ। मृतक बालक देवेंद्र सिंह पिता सरबन सिंह (14) निवासी ढोब है।

पुलिस के मुताबिक एसटीआर के जंगल क्षेत्र में सिद्धबाबा मंदिर कुंड स्थान है। 29 सितंबर की शाम करीब 5 बजे बालक देवेंद्र अपने परिचितों के साथ कुंड पर नहाने गया। बालक नहाते समय गहरे पानी में चला गया। जिसे वह डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन अंधेरा होने और जंगल क्षेत्र होने से उसकी तलाश रात में नहीं हो पाई। अगले दिन शुक्रवार सुबह से उसकी तलाश शुरू की। करीब 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद उसका शव कुंड से निकाला गया। देर शाम होने से पोस्टमार्टम अगले दिन किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button