नर्मदापुरम में झोलाछाप के इलाज से मौत: झोलाछाप से मजदूर को इंजेक्शन लगवाना पड़ा महंगा, इटारसी की अस्पताल में कर चुका प्रैक्टिस

[ad_1]
नर्मदापुरम22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम के तवानगर में कथित झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। मौत के बाद परिजन नाराज हो गए। परिजनों ने मौत का जिम्मेदार डॉक्टर को बताया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया। मामला जांच में लिया।
मृतक बलिराम नागवंशी(45) निवासी तवानगर है। मृतक के बेटे विवेक ने पुलिस को बताया कि पिता को घबराहट होने पर बुधवार शाम को तवानगर के डॉक्टर दीपक यादव के पास लेकर आए थे। डॉक्टर दीपक यादव ने रात में इंजेक्शन लगाएं। राहत मिलने पर पिता को घर ले गए। बुधवार सुबह फिर इंजेक्शन लगाया। दोपहर 12 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। हम डॉक्टर के पास लेकर आएं। उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। तवानगर थाना प्रभारी सुनील घावरी के अनुसार पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कराई जाएगी। परिजनों का कथित आरोप है कि गलत इलाज के बाद तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिस डॉक्टर दीपक उर्फ छोटू यादव पर आरोप लगा रहा है वह इटारसी की निजी अस्पताल में काम करता था। जहां से उसने इंजेक्शन लगाना सीखा था।
Source link