नर्मदापुरम! चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार: बदमाश ने दूसरे बदमाश से बदला लेने की प्लानिंग, अकेला देख घोंप दिया था चाकू

[ad_1]
नर्मदापुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाकूबाजी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।
नर्मदापुरम के रसूलिया रेलवे फाटक के पास चाकूबाजी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के पांचवे दिन देहात थाना पुलिस ने फेफरताल से दो आरोपी को पकड़ा। बुधवार को पुलिस ने आरोपी आयुष दीवान (28) निवासी विक्रमनगर और पिंटू उर्फ विनीत चौरे निवासी गीताभवन को कोर्ट पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। हमला करने वाला तीसरा मुख्य आरोपी संदीप वर्मा निवासी रामनगर रसूलिया अभी फरार है। फरियादी और आरोपी दोनों ही थाने की गुंडा लिस्ट में है। बदला लेने के लिए एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को मारने के लिए फाेन पर प्लानिंग की। आरोपी आयुष दीवान ने अपने साथी पिंटू उर्फ विनीत चौरे और संदीप से गोल्डी उर्फ आनंद राजपूत पर हमला कराया था।
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया आरोपी आयुष दीवान और फरियादी गोल्डी राजपूत बदमाश है। दोनों के बीच दुश्मनी है। कुछ माह पहले गोल्डी ने आयुष के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुराने विवाद को लेकर आयुष दीवान बदला लेने की फिराक में था। 7 अक्टूबर की रात को आरोपी आयुष भोपाल में था। उसने संदीप और पिंटू से मोबाइल कॉल प्लानिंग की। ओवर ब्रिज डबल फाटक के पास गोल्डी अपने दोस्त हिमांशु अग्रवाल के साथ खड़े था। उसी समय संदीप और पिंटू आया और संदीप ने चाकू निकाल, गोल्डी के सीने, पेट में घोंप दिए। बचाव करने आए हिमांशु पर भी हमला किया। थाना प्रभारी चौकसे ने बताया जांच में बदला लेने प्लानिंग से हमला करने की बात सामने आई। आरोपी आयुष दीवान (28) निवासी विक्रमनगर और पिंटू उर्फ विनीत चौरे को फेफरताल से पकड़ा। मुख्य आरोपी संदीप वर्मा फरार है। आरोपियों को पकड़ने में एसआई हेमंत निशोद, प्रधानआरक्षक मुकेश ठाकरे, आरक्षक शुभम राय शामिल रहे।
Source link