नर्मदापुरम की झोली में गोल्ड-सिल्वर मेडल: नेशनल गेम्स में नर्मदाचंल की बेटी ने जीते गोल्ड-सिल्वर, गुजरात की धरती पर गाड़ा झंडा

[ad_1]

नर्मदापुरम37 मिनट पहले

गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में नर्मदापुरम की बेटी आध्या तिवारी ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। साॅफ्ट टेनिस के मिक्सड डबल में आध्या तिवारी और देवास के जय मीणा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। गुजरात की धरती पर ही गुजरात की टीम को 5-2 से पराजित किया। इसी तरह मध्य प्रदेश सॉफ्ट टेनिस सिंगल्स में जय मीणा ने स्वर्ण पदक और आध्या तिवारी ने रजत पदक हासिल किया। सिंगल्स के फाइनल में आध्या तमिलनाडु की टीम से हार दूसरे नंबर पर रही। नेशनल गेम्स के समापन के एक दिन पूर्व मंगलवार को सॉफ्ट टेनिस के मिक्सड डबल में आध्या तिवारी और जय मीणा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता।

आध्या तिवारी।

आध्या तिवारी।

मप्र का किया प्रतिनिधित्व

आध्या तिवारी ने सॉफ्ट टेनिस में नेशनल गेम्स में मप्र टीम से नर्मदापुरम का प्रतिनिधित्व किया। आध्या 10 साल की उम्र से ही सॉफ्ट टेनिस खेल ही है। उनके पिता दीपक तिवारी ने बताया आध्या की जोड़ी ने गोल्ड और सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीतना है। नर्मदापुरम के लिए गौरव की बात है। गुरुवार को आध्या भोपाल पहुंचेगी।

आध्या तिवारी ने पिता दीपक तिवारी के साथ खुशी जाहिर की।

आध्या तिवारी ने पिता दीपक तिवारी के साथ खुशी जाहिर की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button