नर्मदापुरम! किसान से ऑनलाइन ठगी: हेलो, मैं आपका रिश्तेदार, मुझे उधार रुपए चाहिए; बारकोड स्कैन करते ही उड़े रुपए

[ad_1]
नर्मदापुरम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम के शिवपुर के बाबड़िया भाऊ में एक किसान ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। मोबाइल कॉल पर रिश्तेदार बनकर हैकर ने खाते से 19 बार में 1.74 लाख रुपए उड़ा लिए। रुपए निकलने के बैंक के मैसेज आने पर किसान घबरा गया। उसने अपनी बेटी को बताया। बैंक जाकर खाता पर रोक लगाई। जिसके बाद उसने एक सप्ताह बाद शिवपुर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक किसान कमलेश तंवर निवासी बाबड़िया भाऊ है। 19 सितंबर की रात 9.30बजे किसान कमलेश के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया और बोला कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं। मुझे रुपए की जरूरत है। आप उधार दे देंगे। किसान उस ठग की बातों में आ गया। ठग ने बारकोड भेज कहा कि इसे स्कैन कर दो। जैसे की बारकोड स्कैन हुआ, 10-10 हजार रुपए कटने के 3 मैसेज आए। ठग ने 10 रुपए किसान के खाते में वापस कर दिए। किसान उस अनजान नंबर के व्यक्ति पर भरोषा कर दिया। ठग ने दोबारा बारकोड स्कैन करने को कहा। किसान इसी तरह बारकोड को 19 बार स्कैन करते रहा। उसके खाते से 1,74,130 रुपए निकाल लिए। थाना प्रभारी संजीव कुमार पवार ने बताया 19 सितंबर को किसान के खाते से रुपए निकाले। किसान ने बैंक से स्टेटमेंट निकाल रविवार शाम को शिकायत करने आया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइबर सेल से जांच करा रहे है।
Source link