नर्मदपुरम में शिक्षक नेता सस्पेंड: आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष का ऑडियो हुआ था वायरल, डीईओ ने लिया एक्शन

[ad_1]
नर्मदापुरम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में घर में घुसकर गुंडागर्दी और हत्या कराने की धमकी देने वाले शिक्षक नेता अरूण रघुवंशी सस्पेंड हो गए। मारपीट की घटना और ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरूण इंगले ने मामले में एक्शन लिया। डीईओ ने मंगलवार शाम को शिक्षक रघुवंशी के निलंबन के आदेश दिए। इधर सोहागपुर पुलिस ने भी शिक्षक अरुण रघुवंशी के खिलाफ दर्ज FIR में भी धारा बढ़ा दी है। कांच तोड़ने और मोबाइल कॉल पर धमकी की पुलिस ने धारा बढ़ाई है। आरोपी शिक्षक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शासकीय प्राथमिक शाला धपाड़ा में पदस्थ शिक्षक आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष भी है। शिक्षक नेता रघुवंशी के इस कृत्य से विभाग और संगठन दोनों की छवि धुमिल हुई है।
संगठन की नेतागिरी की गर्मी और गमंड से चूर शिक्षक ने दी धमकी
शिक्षक अरुण रघुवंशी शासकीय प्राथमिक शाला धपाड़ा में पदस्थ है। पिछले दिनों सीएम राइज स्कूल में अध्यापक संघ की बैठक हुई थी। जिसकी खबर मुकेश अवस्थी ने प्रकाशित की। ये बात से शिक्षक अरुण रघुवंशी नाराज हो गया। संगठन की नेतागिरी की गर्मी और अंहकार में उन्होंने 18 सितंबर की रात 10.20 बजे कॉल किया। मोबाइल पर मर्डर करवाने, गुंडों को दारु पिलाकर पिटवाने की धमकी दी। रात 11.15बजे शिक्षक रघुवंशी ने घर में घुसकर उनकी कालर पकड़ मारपीट की। जिसके बाद रात 1 बजे उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
Source link