नरसिंहपुर में नदी नाले उफान पर: बारिश का दौर जारी, फसलों को पहुंचेगा लाभ; जिले में अब तक 43.03 इंच बारिश

[ad_1]
नरसिंहपुर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब से प्रदेश में होने वाली बारिश के आसार में बुधवार को रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चलता रहा है। जहां सुबह तेज झमाझम बारिश के उपरांत दोपहर फिर से बारिश का दौर आरंभ हुआ है। वहीं, शनिवार दोपहर से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से शहर तर बतर हो गया। अभी और बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जिले में अब तक 43.03 इंच बारिश का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है। वहीं, बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई है। खरीफ की फसलों को लाभ मिलने की संभावना जताई गई है। कृषि उप संचालक राजेश त्रिपाठी का कहना है कि अगस्त माह के उपरांत सितंबर माह में एकाध दिनों के अंतराल में चंद बारिश की बौछार गिर रही है। खेतों में लगी धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द सहित तिलहन की फसल परिपक्वता की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में बारिश का पानी नमी के साथ पौधों में लगने वाले फूल और बालियों के लिए लाभदायक साबित होगा।
जिले में 2 लाख 30 हजार हेक्टेयर पर रबी की फसल लगाए गए हैं। जिसमें 115.05 हजार हेक्टेयर अनाज, 92.50 हजार हेक्टेयर दलहनी और 11.60 हजार हेक्टेयर तिलहन का लक्ष्य रखा गया है।
अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा नरसिंहपुर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के कारण मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। इसके अतिरिक्त कोंकण एवं गोवा क्षेत्र के उपर भी एक चक्रवात बना हुआ है इन दो मौसम प्रणालियों के असर से शनिवार से गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार जिले में एक जून से अब तक में 1093 मिमी औसत बारिश हुई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 343 मिमी औसत बारिश अधिक है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले मे 0.01 इंच बारिश दर्ज की गई है।
Source link