नरवर में लोहड़ी माता मंदिर पर एक्सीडेंट: टहल रहे युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत; चालक फरार

[ad_1]
शिवपुरी30 मिनट पहले
शिवपुरी जिले के नगर नरवर में लोहड़ी माता मंदिर के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस युवक को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
नरवर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक एक का रहने वाला 19 वर्षीय मनीष पुत्र सूरज सिंह जाटव नरवर के बस स्टैंड के पास लोड़ी माता मंदिर के पास टहल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से मनीष को रौंद दिया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे को देख जुटी भीड़ ने तत्काल नरवर पुलिस को इसकी सूचना दी।
नरवर पुलिस ने घायल मनीष को अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। नरवर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ट्रैक्टर चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Source link