नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर पति महेश बाबू ने सरेआम लुटाया प्यार

मुंबई ,23 जनवरी । महेश बाबू अक्सर अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं, तो भला उनके जन्मदिन पर कैसे पीछे रहते ? हाल ही में साउथ के सुपरस्टार ने अपनी पत्नी नम्रता के लिए उनके 51वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा नोट लिखा है, जिसे पढ़कर किसी को भी प्यार आ जाए। महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नम्रता शिरोडकर की एक तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में एक्ट्रेस ने नेवी-ब्लू जैकेट, रेड टॉप और वाइड-लेग पैंट पहन रखी है, जिसमें वो बेहद कूल लग रही हैं। वहीं महेश ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे NSG! चीजों को सही दिशा में रखने के लिए… मुझे ऊपर उठाने के लिए और हमेशा आप ऐसे बने रहने के लिए धन्यवाद! @नम्रताशिरोडकर’. एक्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।