नप की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह: सांसद बोले- परिषद व्यापार करने की संस्था नहीं, कई लोगों ने तो ये सोच लिया कि नगर को कैसे बैचना है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • MP Said Council Is Not A Business Organization, Many People Have Thought That How To Disturb The City

राजगढ़ (भोपाल)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को माचलपुर नगर परिषद का शपथ विधि समारोह सर्राफ गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें सांसद रोड़मल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव की मौजूदगी में अध्यक्ष गीताबाई मालवीय, उपाध्यक्ष लक्ष्माबाई गुर्जर और नवनिर्वाचित पार्षदों ने जनसेवा की शपथ ली।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पूर सिंह पंवार, हजारीलाल दांगी, ज्ञान सिंह गुर्जर, लक्ष्मीनारायण पंवार, दिनेश पुरोहित, मुकेश राठौर, मेहरबान सिंह दांगी, बालचंद सेदरा, ओमप्रकाश माधावत, इंद्रा मुंदड़ा, विष्णु सिंह पंवार, ईश्वर सिंह तोमर, अर्जुन सिंह पंवार, हनुमान पाटीदार, राजेंद्र चौहान, पवन कुशवाह, हेमंत जोशी, अनिल मोदी, अमिता मंडलोई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल खंडेलवाल ने किया।

अपने उद्बोधन में सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद की वित्तिय स्थिति को अत्यंत खराब बताते हुए, बस स्टैंड और श्मशान के यहां दुकानें बनाकर उन्हें निलाम करने की बात कही। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत नगर परिषद को प्रदेश स्तर पर अव्वल दर्जे पर बताया।

हालांकि परिषद निर्वाचन के बाद से ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर नगर के परिषद के उपाध्यक्ष लक्ष्माबाई बलवंत सिंह सहित कई लोगों ने आपत्ति दर्ज की है।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव ने नगर परिषद को लगातार तीसरी बार भाजपा की परिषद बनाने पर आभार व्यक्त किया। बाद में सांसद रोड़मल नागर ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हिदायत दी कि अब आप सभी सार्वजनिक जीवन में हो, यहां यदि आपने व्यक्तिगत हित को प्राथमिकता दी, तो आप शिखर पर नहीं टिक पाओगे।

वहीं सांसद को मंच पर बहुत से शिकायती आवेदन मिले, जिस पर नाराज होते हुए सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिषद व्यापार करने की संस्था नहीं है। कई लोगों ने तो ये सोच लिया है कि नगर को कैसे बैचना है, चाहे बाद में कुछ भी हो।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button