नपा ने ढोल-धमाकों के साथ निकाली जागरुकता रैली: प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का दिया संदेश, उल्लंघन करने पर होगा एक्शन

[ad_1]
आगर मालवा43 मिनट पहले
बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए अब नपा प्रशासन सख्ती बरतेगा। नियमों का पालन नहीं किया गया तो जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। इस तरह की समझाइश के लिए शनिवार को नपा अधिकारी कर्मचारियों ने शहर में ढोल धमाकों के साथ जागरूकता रैली निकाली।
पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि लिखी तख्तियां हाथों में लिए दुकानदार और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ हाथ ठेला व्यवसाइयों को समझाइश दी। रैली नपा कार्यालय परिसर बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, जो शहर के प्रमुख मार्ग विजय स्तंभ चौराहा, तहसील चौराहा, हाटपुरा, सरकारवाडा, सराफा बाजार, नाना बाजार, रातोडिया रोड, छावनी झंडा चौक होती हुई छावनी नाका चौराहा पर संपन्न हुई।
गौरतलब है कि अब प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर दुकानदारों को भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ेगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने प्रस्ताव पास कर आदेश जारी किया है। शासन एवं परिषद निर्णय के अनुसार प्रदेश में 1 जुलाई से पोलिस्टाईरीन और विस्तारित पोलिस्टाईरीन वस्तुओं सहित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है।
इसके बाद भी कोई इसका उपयोग करता पाया जाता है तो उसके लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जिसके पालन के लिए नपा प्रशासन के द्वारा आदेश से अवगत कराने के आगामी 14 नवंबर से छापामार की कार्रवाई करेगी और आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर व्यापारियों एवं हाथ ठेला व्यवसाईयों पर 500 रुपए, दुकानदार, रेस्टोरेंट संचालकों से 1000 रुपए और धर्मशाला, मैरिज गार्डन से 5000 रुपए का अर्थदंड लगाकर इसकी वसूली करेगी।
यह रहेगी प्रतिबंधित
नपा सीएमओ पवन कुमार ने बताया कि प्लास्टिक स्टिक ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए उपयोग होने वाले प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाइरीन (थर्माकोल), प्लास्टिक प्लेटे, कम, गिलास, कांटे, चाकू, स्ट्रा, ट्रे कटलरी सामान सहित मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माईक्रोन से कम मौटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर या प्लास्टिक स्टीकर बैंड है और दल गठित कर अब छापामार कार्रवाई की जाएगी।

Source link