नपा के पिछले कार्यकाल की जांच की मांग: झाबुआ 18 में से 10 पार्षदों ने की शिकायत, अनियमितता के लगाए आरोप

[ad_1]

झाबुआ9 घंटे पहले

झाबुआ नगर पालिका के पिछले कार्यकाल में हुए काम और निर्णय को लेकर मौजूदा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। झाबुआ नगरपालिका के 18 में से 10 पार्षदों ने इसकी शिकायत की है। पार्षदों ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि पिछली परिषद में किए गए कई निर्णय पर उनकी आपत्ति है। इन कार्यों की पूरी जानकारी और अनियमितताओं की जांच कर उस पर कार्रवाई की जाए।

पार्षदों ने सवाल उठाया कि पिछली परिषद में नगर पालिका ने मनमाने तरीके से दुकानें नगर में स्थित कॉम्प्लेक्स की छतों और अन्य जमीनों के लिए दी है, उसकी जांच होनी चाहिए। नगर पालिका के पीछे ही नाले पर कुछ कॉलोनाइजर को फायदा पहुंचाने के लिए नगर पालिका ने रोड पुलिया का निर्माण किया है। पूर्व में किए गए कुछ कार्यों का भुगतान बाकी है। उन कार्य का भुगतान मौजूदा पार्षदों की जानकारी में लाकर ही होना चाहिए। पूर्ण कामों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि पिछली परिषद में हुए कामों में काफी गड़बड़ी और अनियमितताएं की गई है।

शिकायती पत्र पर वार्ड क्रमांक 1 रेखा शर्मा, वार्ड क्रमांक 2 अब्दुल करीम, वार्ड क्रमांक 3 शाहीन कुरैशी, वार्ड नंबर 5 घनश्याम भाटी, वार्ड नंबर 11 धूम सिंह डामोर, वार्ड नंबर 12 विनय भाबोर, वार्ड नंबर 13 बसंती बारिया, वार्ड नंबर 15 शीला मकवाना, वार्ड नंबर 16 पर्वत मकवाना और वार्ड नंबर 18 से नरेंद्र राठौरिया ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। पार्षद शिकायत करने नगरपालिका अध्यक्ष के पास पहुंचे थे, लेकिन पार्षदों की मुलाकात नहीं हो पाई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button