नपा और जिला प्रशासन की लापरवाही: तहसील कार्यालय में लोगों ने बनाई अवैध पार्किंग, जाम से लोगों को हो रही परेशानी

[ad_1]
आगर मालवा34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए नपा और जिला प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं। सोमवार को नगर पालिका ने पुराने नपा कार्यालय के सामने गार्डन के आसपास लगी 40 से ज्यादा अस्थाई गुमटियों को हटा दिया। नपा की इस कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई, जिसमें एक ओर तो दुकानें हटा दी गई, वहीं दूसरी ओर कुछ दूरी पर तहसील कार्यालय पर लोगों ने अवैध पार्किंग बना लगी है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं है। यहां की सड़कों पर जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है।
नगर पालिका और यातायात पुलिस ने मिलकर कार्रवाई कर दी, क्योंकि यह स्थिति बीते कई वर्षा से जस की तस बनी हुई थी। इस कार्रवाई से थोड़ी राहत तो मिल गई, लेकिन अधिकारियों ने यहां से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद अवैध पार्किंग की ओर ध्यान ही नहीं दिया। व्यापारियों का कहना था कि हमारी दुकानें तो हटा देने के बाद भी यहां समस्या जस की तस बनी हुई है। इसका बड़ा कारण यह है कि तहसील कार्यालय के पास वैधानिक पार्किंग होने के बाद भी यहां आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। अधिकारियों को चाहिए कि पहले यह अवैध पार्किंग स्थल हटाया जाए।
सराफा बाजार में भी यही परेशानी
अवैध पार्किंग की समस्या यही नहीं बल्कि पूरे शहर में बनी हुई है। बडौद रोड़ चौराह से लेकर पुराने शहर के सराफा बाजार क्षेत्र में भी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोग ने अपनी मनमर्जी से पार्किंग स्थान बना दिया। सबसे बुरे हाल तो सराफा बाजार क्षेत्र में दिखाई देते है, क्योंकि यहां पहले से संकरी सड़क होने से दुकानों के बाहर ही वाहन खड़े रहते हैं। जिससे लोगों को गंभीर जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है।
अधिकारियों का रटा रटाया जवाब
शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधिकारियों का रवैया भी गैर जिम्मेदाराना बना हुआ है। इस समस्या को लेकर जब सवाल किए गए तो यातायात प्रभारी जगदीश यादव से लेकर नपा अधिकारी पवन कुमार ने अपना पुराना रटा रटाया जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि शहर के कई स्थानों पर पार्किंग स्थल चिह्नित किए जा रहे हैं। जल्द ही व्यवस्था सुधार देगें।

Source link