दीपका में CISF की तीन दिवसीय अंतर-इकाई बैडमिंटन एवं योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोरबा। द्रोणाचार्य इंडोर स्टेडियम, दीपका में CISF यूनिट बिलासपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर-इकाई बैडमिंटन एवं योगा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर CISF के उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री निर्विकार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जबकि वरिष्ठ कमांडेंट नागेंद्र कुमार झा की विशेष उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से पहुंचे पुरुष एवं महिला सेंट्रल सेक्टर टीमों के खिलाड़ी, CISF यूनिट बिलासपुर के अधिकारी तथा खेलप्रेमी उपस्थित रहे। शुभारंभ के बाद महाप्रबंधक संजय मिश्रा और DIG श्री निर्विकार ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ।
अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने कहा कि CISF द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक होंगी तथा संगठन का नाम रोशन करेंगी। वहीं DIG श्री निर्विकार ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में CISF की विभिन्न इकाइयों के कुल 23 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सिंगल, डबल और मिक्स्ड डबल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग—45 वर्ष से कम, 45 से 50 वर्ष तथा 50 वर्ष से अधिक—में आयोजित की जा रही है। इसमें कोरबा, गेवरा, खंडवा और भिलाई इकाइयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।




