नपाध्यक्ष और CMO पहुंचे श्रीनगर काॅलोनी: अध्यक्ष बोलीं- चार दिनों में समस्या के समाधान का दिया था आश्वासन, लोगों ने बेवजह मुद्दा बनाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Speaker Said In Four Days The Assurance Was Given To Solve The Problem, People Made Unnecessary Issue
हरदा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदा के वार्ड नंबर 34 की श्रीनगर काॅलोनी के रहवासियों ने सोमवार को 8 माह पुरानी पानी की समस्या को लेकर ठेले पर खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया था। वहीं, संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्या को हल कराने की मांग की थी।
इसे लेकर मंगलवार को नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ओर सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव श्रीनगर काॅलोनी पहुंचे, वहीं काॅलोनीवासियों से पानी की समस्या को लेकर चर्चा की। इस दौरान नपाध्यक्ष कमेडिया ने बताया कि इस काॅलोनी में रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट जाने के एक दिन पूर्व मेरे पास आए थे। जिस पर उन्हें चार दिनों के भीतर समस्या के निदान करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके यहां के लोग कलेक्ट्रट पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का हल बातचीत करने पर निकल सकता था लेकिन इन लोगों ने बेवजह इस बात को मुद्दा बनाया है।
नपाध्यक्ष ने कहा कि यहां पर पानी का टैंकर भेजा जा रहा है। यहां पानी की समस्या बताने वाले अधिकांश परिवारों के पास नल कनेक्शन नहीं है। ना ही इन लोगों ने सालों से नपा का टैक्स जमा किया। यहां रहने वाले लोगों के पास वोटर कार्ड गांवों का है। उन्होंने कहा कि यदि इन परिवारों द्वारा यदि वैध कनेक्शन ले लिए जाते हैं तो चार दिनों में यहां पर पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Source link