नदी में डूबे युवक का नहीं मिला सुराग: 3 दिन बीत चुके, 10 KM के एरिया में घूम रहीं हैं बोटें, शराब के नशे में था युवक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- 3 Days Have Passed, Boats Are Roaming In The Area Of 10 KM, The Young Man Was Intoxicated
दतियाएक घंटा पहले
भांडेर कस्बा में पहूज नदी के मोठ रिपटा पुल को पार करते समय डूबे युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। शुक्रवार को पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। लेकिन कोई सफलता नहीं लगी। बता दें कि उत्तरप्रदेश की मोठ तहसील के गांव सिमिरिया निवासी तुलसी वंशकार (25) बीते गुरुवार की दुपहर अपनी मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था।
घर लौटते वक्त रपटा पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस के बाद पुलिस ने एनडीईआरएफ की टीम के साथ स्क्यू शुरु किया। वहीं, अगले दिन शुक्रवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जब सफलता नहीं मिली तो शनिवार को एक बार फिर से रेस्क्यू चलाया गया। पुलिस के मुताबिक 10 किलोमीटर की परिधि में तुलसी की तलाश में रेस्क्यू किया गया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पहूज नदी के पानी का तेज बहाव होने से संभावना जताई जा रही है कि वह ज्यादा दूर निकल गया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं तीसरे दिन तक युवक का कोई सुराग न मिलने की वजह से उसके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
शराब के नशे में था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तुलसी घटना के वक्त अधिक शराब पिए हुए था। और अपनी मवेशियों को चारा चराने के लिए गया हुआ था। घर वापस लौटते समय नदी के तेज बहाव में बह पुल पार कर रहा था। इसको लेकर उसे राहगीरों ने रोका भी था। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और नदी का पुल पार करने लगा और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
Source link