नगर भ्रमण पर निकले बालाजी महाराज: छोटे रथ पर हाथी वाहन में सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए, पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने खींचा रथ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Riding In An Elephant Vehicle On A Small Chariot, Gave Darshan To The Devotees, Ganesh Ji And Garuda Ji Were Worshipped.
बुरहानपुर (म.प्र.)10 मिनट पहले
महाजनापेठ में मंगलवार रात 8 बजे बालाजी महाराज छोटे रथ में हाथी वाहन पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। बालाजी गोविंदा के जय घोष के साथ श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए।
मंगलवार सुबह 8 बजे मंदिर में श्री जी का अभिषेक, श्रृंगार, पूजन हुआ। श्रीजी मुख वाहन गरुड़ जी को सुबह 10 बजे परिसर स्थित स्थित स्तंभ पर पूजन, मंत्रोच्चार के बीच विराजमान किया गया। गणेश जी व गरूड़ जी की आरती की गई। शाम 7.30बजे श्रीजी रथ पर विराजमान हुए।रात 8 बजे रथयात्रा प्रारंभ हुई।
सैकड़ों भक्त उत्साह के साथ बालाजी गोविंदा के जय घोष के साथ रथ यात्रा में सम्मिलित हुए। रथयात्रा मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा, गांधी चौक, फव्वारा चौक से वापस शनि मंदिर, पांडुमल चौराहा से मंदिर पहुंची।
इस दौरान पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच रथयात्रा निकाली। सैकड़ों भक्त रथयात्रा के मार्ग में आरती की थाली लेकर यात्रा के स्वागत के लिए उपस्थित थे। लगभग 2 घंटे में रथयात्रा वापस मंदिर पहुंची। मंदिर पुजारी पंडित मोहन बालाजीवाले ने बताया रथ पर विराजमान श्रीजी के दर्शन करने से भक्तों को जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है।
बुधवार को भी निकलेगी रथयात्रा
बुधवार को रथयात्रा मंदिर से निकलकर नरेश्वर महाराज की गली, कड़विसा नाला, बहुजी महाराज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, सिलमपुरा चौराहा से राजपुरा रोड होते हुए पांडुमल चौराहा से वापस मंदिर लौटेगी।
पूर्व मंत्री ने भी खींचा श्री बालाजी का रथ
पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना तथा आरती कर रथ महोत्सव की शुरुआत की। इसके बाद भगवान श्री बालाजी शहर भ्रमण पर निकले। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ भगवान बालाजी का रथ भी खींचा।

Source link