नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही: परिषद के 50 दिन पूरे, आज भी प्रोजेक्ट अटके

[ad_1]
छतरपुर32 मिनट पहलेलेखक: प्रमोद चौरसिया
- कॉपी लिंक

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में सभी निर्माण काम बंद हो गए हैं। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ परिषद को बैठे 50 दिन हो चुका है। इनमें मुख्य रूप से महोबा रोड का आईएसबीटी बस स्टैंड, पठापुर रोड का राम जानकी कुंड, बिजावर नाका मुक्तिधाम का शवदाह गृह, शहर के चौराहों का सौंदर्यीकरण और बस स्टैंड नंबर दो का फर्सीकरण शहर हैं। पिछले दिनों निकाय के अधिकारी निर्माण रुकने पर विभिन्न प्रकार के बहाने बना रहे थे। पर अब तो अध्यक्ष के साथ पूरी परिषद बैठ चुकी है।
राम जानकी कुंड का निर्माण 8 माह से अटका- शहर में पठापुर रोड स्थित राम जानकी कुंड का निर्माण नगर पालिका छतरपुर द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जो बजट के अभाव का बहाना कर पिछले 8 माह से बंद पड़ा है। जबकि यह निर्माण शहर के लोगों द्वारा दिए गए जन सहयोग से हो रहा था। इसके बाद भी संबंधित ठेकेदार का समय पर भुगतान न किए जाने से बंद पड़ा है। बीते अगस्त माह में नपा अध्यक्ष के साथ पूरी परिषद बैठ गई है, इसके बाद भी इन निर्माण का प्रबंधन द्वारा शुरू नहीं किया जा रहा है।
शवदाह गृह की दीवार खड़ी, पर काम बंद- बिजावर नाका स्थित भैंसासुर मुक्तिधाम में 55 लाख की लागत से शवदाह गृह का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य पिछले 7 माह से बंद पड़ा है। जबकि ठेकेदार द्वारा मुक्तिधाम में निर्माणाधीन शव दाह गृह के भवन की सभी दीवारें खड़ी कर दी गई हैं, जिसमें अब सिर्फ छत डलना शेष है। भवन निर्माण ठेकेदार पिछले 8 माह से नपा प्रशासन द्वारा भुगतान नहीं किया, इसलिए उसने निर्माण कार्य बंद कर रखा है। निर्माण पूरा हो जाता तो कंपनी प्लांट फिट कर देती।
चौराहों का सौंदर्यीकरण व स्टैंड का फर्सीकरण अटका
नगर पालिका द्वारा छत्रसाल चौराहा, फव्वारा चौक, आकाशवाणी तिराहा का सौंदर्यीकरण करने डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद नगरीय प्रशासन को फव्वरा चौराहा और आकाशवाणी तिराहा को तोड़ा लेकिन यह कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका। बस स्टैंड नंबर 2 का 50 लाख की लागत से फर्सीकरण किया जाना था। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति के साथ टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ है।
55 करोड़ के आईएसबीटी स्टैंड की डीपीआर तैयार
शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद करने के लिए नगरीय प्रशासन द्वारा पिछले दिनों 55 करोड़ की लागत से आईएसबीटी स्टैंड की डीपीआर तैयार की गई है। बजट की मांग होने पर राज्य सरकार ने इसे प्राइवेट पब्लिक साझेदारी से निर्माण करने को कहा। इसके बाद नगरीय प्रशासन ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब नई परिषद बैठ गए हैं, इसके बाद भी इस प्रोजेक्ट की कोई बात नहीं कर रहा।
शवदाह गृह का कार्य आज से शुरू होगा
“शवदाह गृह का कार्य सोमवार की सुबह से चालू हो जाएगा। जिसके लिए ठेकेदार ने मौके की सफाई करा दी है। राम जानकी कुंड ठेकेदार का कुछ भुगतान इस सप्ताह में कर दिया जाएगा। उसके होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। बस स्टैंड परिसर के फर्सीकरण और चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए परिषद में राशि पास हो गया है। यह कार्य भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे।”
– ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ नपा छतरपुर
Source link