नगर परिषद में पीआईसी की पहली बैठक: दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित करने और नर्मदा सौंदर्यीकरण पर की चर्चा

[ad_1]
डिंडौरी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी में सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में पीआईसी मेम्बरों की पहली बैठक हुई। बैठक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमित करने, नर्मदा सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
पीआईसी मेंबरों की बैठक में नगर परिषद में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी स्थायी कर्मियों को स्वीकृत एवं रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों में नियमितीकरण को लेकर चर्चा की गई। नए पद सृजित जैसे निर्माण मैनेजमेंट एक्सपर्ट 1 पद, 2 पद जूनियर इंजीनियर, 1 पद अकाउंट एक्सपर्ट, 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद भरने की चर्चा हुई।
जीर्ण शीर्ण पड़ा सीएमओ आवास की जगह नया भवन बनाने, नगर परिषद के लिए नया भवन, त्रंयबकेश्वर पार्क में विकास कार्य, नर्मदा सौंदर्यीकरण की डीपीआर तैयार करने का निर्णय लिया। 2022-23 में विभिन्न वार्डों में मरम्मत के लिए टेंडर बुलाने, मुख्य बाजार स्थल में शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था, वार्डों में सीसी सड़कों पर डामरीकरण करने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, सीएमओ सतेंद्र सिंह सालवार, पीआईसी सदस्य रजनीश राय, रितेश जैन, रुपाली जैन, राजेश पराशर, ज्योतिरादित्य भलावी और नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Source link