नगर परिषद कार्यालय लखनादौन में हंगामा: होर्डिंग में नहीं लगे थे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के फोटो, तो जनप्रतिनिधियों के बीच कार्यालय में तू-तू मैं-मैं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Seoni
  • The Photos Of The President Vice President Were Not In The Hoarding, So There Was A Tu Tu Main I In The Office Among The Public Representatives

सिवनीएक घंटा पहले

सिवनी जिले की नगर परिषद लखनादौन के कार्यालय के बाहर दो होर्डिंग लगाए जाने के बाद कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन दो फ्लैक्स में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की फोटो और अन्य पार्षदों की फोटो नहीं लगी थी। जिसको लेकर नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद लखनादौन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित पार्षदों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

नगर परिषद भवन के मुख्य गेट पर नवनिर्वाचित कुछ पार्षदों के फ्लैक्स लगाए गए। जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष की फोटो नहीं थी। जिसको लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के करीबी नाराज हो गए। कुछ अन्य पार्षद भी गुस्से में आ गए। वहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। नगर परिषद में जमकर हंगामा हो गया। इस मामले में विवाद को बढ़ता देख लोगों का हुजूम लग गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे से बहस करते रहे।

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

मुख्य नगर परिषद अधिकारी कोड़ी जानकारी
इस घटना की जानकारी तत्काल प्रभारी सीएमओ ने नगर परिषद लखनादौन की अतिरिक्त प्रभार में नियुक्त नगर पालिका सिवनी सीएमओ पूजा बुनकर को दी। उन्होंने संज्ञान में लेते हुए जल्द मौके पर पहुंचकर हल करने की बात कही। यह हंगामा जनप्रतिनिधियों के बीच लगभग 2 घंटे तक लगातार जारी रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button