नगर परिषद कर्मचारी से ब्लैकमेलिंग का मामला: मां-बेटे कर रहे थे 2 लाख रुपए की डिमांड, नहीं देने पर दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Mother And Son Were Demanding Rs 2 Lakh, Threatening To Implicate Them In A False Case If They Did Not Give

श्योपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर जिले की नगर परिषद विजयपुर के नल कर्मचारी से 2 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत विजयपुर थाने में की गई है। इसके बाद शनिवार की शाम 5:30 विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी नगर परिषद विजयपुर में नल कर्मचारी है। वह वार्ड 2 और 3 में सुबह-शाम नल खुलने की ड्यूटी करता है। उसकी अश्लील फोटो विजयपुर निवासी आरोपी एक महिला और उसके बेटे सूरज ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से खींच ली थी। इसके बाद दोनों आरोपी मां-बेटे उससे 2 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर युवक ने विजयपुर थाने पहुंचकर पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया।

इस बारे में विजयपुर पुलिस थाने की सब इंस्पेक्टर आशा मौर्य का कहना है कि दोनों मां-बेटे नगर परिषद के नल कर्मचारी को ब्लैकमेल कर रहे थे। कर्मचारी का कोई अश्लील फोटो आरोपियों के पास था, जिसे लेकर वह 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button