नगर निगम परिषद की बैठक: जलप्रदाय व्यवस्था निजी हाथों में देने का पार्षदों ने एकमत होकर किया विरोध

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Councilors Unanimously Protested Against Giving Water Supply System In Private Hands, Discussed Many Issues
देवास6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देवास नगर निगम परिषद की बैठक (सम्मेलन) आज नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कई मुद्दों पर सवाल-जवाब हुए। खासकर नगर निगम द्वारा शहर की जलप्रदाय व्यवस्था निजी हाथों में देने का पार्षद सत्तापक्ष सहित भाजपा कांग्रेस के पार्षदों ने एकमत होकर विरोध किया।
चुकी यह विषय सदन की चर्चा में शामिल नहीं था। जिसके चलते सभापति रवि जैन ने निर्देश दिए कि इस विषय को रखा जाए जिस पर अगली परिषद की बैठक में चर्चा होगी। तब तक इस मामले को होल्ड किया जाए। इसके साथ ही सीवरेज योजना को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षदों ने सवाल उठाए।
सीवरेज का कार्य देखने वाली कंपनी में कितने कर्मचारियों की संख्या है कितने कर्मचारी कार्य करते है। जब पार्षदों ने इनकी संख्या पुछी तो संबंधित अधिकारी उसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। मामले में सभापति ने अधिकारियों से कहा अगली परिषद में पुरी तैयारी करके आए।
सभापति ने मामले से जुड़े संबंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई। इसके साथ ही बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना में अपात्र लोगों को मकान आवंटन का मामला भी गर्माया। उक्त मामले में जांच कमेटी बनाकर जो पात्र लोग है उन्हें योजना का लाभ देने की बात कही गई।
कई पार्षदों को जवाब देने में अधिकारी संतुष्ट नहीं कर पाए। इसके साथ ही बैठक में सफाईकर्मी की वार्डों में नियुक्ति,बारिश के पानी की निकासी,चौक नालियां,अतिक्रमण,गौरव दिवस सहित आदि विषयों के मुद्दों पर चर्चा हुई।
Source link