नगर निगम के अफसर-कर्मचारियों ने बनाया MP का नक्शा: शनवारा चौराहा पर जलाए 67 दीप, मप्र के 67वें स्थापना दिवस पर जिले में हो रहे कार्यक्रम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- 67 Lamps Lit At Shanwara Intersection, Programs Being Held In The District On The 67th Foundation Day Of MP
बुरहानपुर3 घंटे पहले
मप्र के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले में भी सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत गुरूवार को शनवारा चौराहा पर नगर पालिक निगम द्वारा मप्र का नक्शा बनाया जाकर उस पर 67 दीप जलाए। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव भी यहां पहुंचे और अफसर कर्मचारियों के साथ मिलकर दीप जलाए।
सप्ताहभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मप्र के स्थापना दिवस पर सप्ताहभर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरूवार शाम 7 बजे शनवारा चौराहा मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मप्र का नक्शा बनाया गया। यहां प्रमुख चौराहा है इसलिए यह आयोजन यहां किया गया। इसके माध्यम से मप्र स्थापना का संदेश दिया गया। शुभकामना संदेश लिखकर उत्साह जताया गया। इस दौरान काफी संख्या में अफसर, कर्मचारी और अन्य मौजूद थे।
Source link