नगर निगम की कार्रवाई: सड़क की 20 हजार वर्गफीट जमीन पर बना दिया मैरिज गार्डन, निगम ने तोड़ा

[ad_1]

इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कई बार नोटिस के बाद भी जवाब नहीं दिया था। - Dainik Bhaskar

कई बार नोटिस के बाद भी जवाब नहीं दिया था।

20 हजार वर्गफीट जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मैरिज गार्डन को सोमवार को नगर निगम के अमले ने तोड़ दिया। जोन 10 के तहत कनाड़िया से खजराना मंदिर तक आरई-2 सड़क के लिए आरक्षित जमीन पर यह अवैध निर्माण किया गया था। नफीस बेकरी के अब्दुल रईस द्वारा इस पर क्राउन कम्युनिटी हॉल बनाया जा रहा था।

निगम ने गार्डन की दीवार से लगी दुकानों को भी तोड़ दिया। निगम ने कई बार नोटिस दिए, लेकिन सामने वाले पक्ष ने जवाब नहीं दिया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर उपायुक्त लता अग्रवाल, बबलू कल्याणे सहित अमले ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यदि कोई अवैध निर्माण करेगा तो कार्रवाई होना ही चाहिए।

जहां तक जानकारी मिली है मंंजूर भांग वाला मुजाहिद खान उसी परिवार का आदमी है। नफीस बेकरी के बारे में सूचना थी कि भांग माफिया मुजाहिद खान से भी संबंध सामने आया है। बिना अनुमति के निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button