Chhattisgarh

महासमुन्द : 15 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरप्तार


महासमुन्द, 04 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद नेताम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 03.10.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम पोटापारा मे अपने घर बाडी मे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री वास्ते रखे हैं कि सूचना पर टीम तैयार कर ग्राम पोटापारा मे शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी राकेश नेताम पिता रूपानंद उम्र 26 साल साकिन पोटापारा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 को उसके घर बाडी मे अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब के साथ पकडा गया जिसके कब्जे से 03 सफेद रंग के 05, 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई 05, 05 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब जुमला 15 लीटर कीमती 3000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम, प्रआर 98 मानसिंग साहू, आरक्षक दिलीप टंडन, महिला आरक्षक 48 सुभाषिनी भोई द्वारा की गई ।

Related Articles

Back to top button