नगर निगम का अमानक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान: पॉलीथिन जब्त कर दुकानदारों को दी जा रही समझाईश, 125 किलो पॉलीथिन और डिस्पोजल गिलास जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Explanation Being Given To Shopkeepers By Confiscating Polythene, 125 Kg Polythene And Disposable Glasses Confiscated

बुरहानपुर (म.प्र.)5 मिनट पहले

बुरहानपुर नगर निगम की टीम द्वारा शहर में प्रतिदिन अभियान चलाकर पॉलीथिन और डिस्पोजल गिलास जब्त किए जा रहे हैं। इसके तहत गुरुवार को भी कार्रवाई कर 125 किलो पॉलिथिन, डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए थे। साथ ही कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया था। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया ने बताया गुरुवार को शहर में अलग अलग टीम ने निरीक्षण कर 12 दुकानों से 125 किलो पॉलीथिन और डिस्पोजल गिलास जब्त किए। प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन बेचने पर दुकानदारों पर 30 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया।

प्रतिबंधित है अमानक पॉलीथिन का क्रय-विक्रय

अमानक पॉलीथिन का क्रय-विक्रय और उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है। प्रशासन ने पहले से ही निर्देश जारी कर अमानक स्तर की पॉलीथिन उपयोग नहीं करने के आदेश जारी किए हैं।

कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक राजेश मिश्रा, संजय तिवारी, कुलभूषण खरबंदा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे। पॉलीथिन जब्त कर उसे वाहन में भरकर निगम ले जाया गया।

….

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button