नगर गौरव दिवस मनाने की बनी रूपरेखा: 30 नवंबर को महात्मा गांधी के आगमन दिवस पर होंगे विविध आयोजन, बैठक में शामिल हुए विधायक

[ad_1]
नरसिंहपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर के करेली में नगर गौरव दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। इस आयोजन को लेकर विश्राम गृह करेली में नगर पालिका ने एक बैठक का आयोजन किया था। बैठक में क्षेत्रीय भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल करेली नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला मामार नगर पालिका करेली के समस्त पार्षद गण और करेली नगर में कार्यरत समस्त शासकीय विभागों के अधिकारीगण और नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
बैठक में करेली नगर में गौरव दिवस मनाने को लेकर क्या कार्यक्रम किए जाएंगे, इस पर चर्चा हुई। दरअसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 30 नवंबर 1933 को करेली आए थे, और नागरिकों से मिलकर असहयोग आंदोलन की चर्चा की थी। रात्रि विश्राम के बाद वे 1 दिसंबर 1933 को करेली से आगे गए। इसी को लेकर यह बैठक में निर्णय लिया गया कि करेली गौरव दिवस 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मनाया जाएगा, और इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए विविध कार्यक्रम किए जाएंगे।
Source link