नगरीय निकाय चुनाव: कलेक्टर ने सभी सेक्टर ऑफिसर व पुलिस अधीक्षक की ली बैठक, मतदान से संबंधित तैयारियों के बारे में जाना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- Collector Took Meeting Of All Sector Officers And Superintendent Of Police, Got To Know About The Preparations Related To Voting
अनूपपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर में नगरीय निकाय बिजुरी, कोतमा व बरगवां (अमलाई) तीनों नगरी निकाय में 27 सितंबर को चुनाव होना हैं। कलेक्टर ने सभी सेक्टर ऑफिसर, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान से संबंधित तैयारियों को भी कलेक्टर ने जाना।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित निर्वाचन हम सबका दायित्व है। स्थानीय परिस्थिति का आंकलन, निर्वाचन की सभी तैयारियों और संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिंहित कर तैयारी पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर नजर रखने तथा अवांछनीय गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम में दक्ष करने के साथ ही सेक्टर अधिकारियों के साथ मास्टर ट्रेनर्स की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी करने वाले तत्वों को चिन्हांकित करने और उन पर नजर रखने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को सपोर्ट करने के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में अतिरिक्त रिजर्व बल भी रखा जाएगा, जो सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंचेंगा।
Source link