नगरीय निकाय चुनाव: आप ने उतारे उम्मीदवार, 4 निकायों में लड़ेगें 17 प्रत्याशी

[ad_1]
मंडलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली के बाद पंजाब विधानसभा और मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब मंडला जिले के नगरीय निकाय चुनाव में भी एंट्री कर चुकी है। जिले के पांच निकायों में से चार में आम आदमी पार्टी के 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिला अध्यक्ष पीडी खैरवार ने बताया कि जिले के नगरीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में है। पार्टी ने मंडला, नैनपुर, बिछिया और निवास सहित चार नगरों के 17 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी तय किए गए हैं, जो पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मंडला नगरपालिका परिषद के चार वार्ड क्रमांक 3, 12, 15 और 19 नैनपुर नगरपालिका परिषद के नौ वार्ड क्रमांक 1, 2, 4, 5, 8, 9, 10, 12 और 15 बिछिया नगरपरिषद के एक वार्ड क्रमांक 7 और निवास नगर परिषद के तीन वार्ड क्रमांक 3, 4 और 13 में पार्टी ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।
मॉडल वार्ड बनाने की वादे के साथ आम आदमी पार्टी जिले में पहली बार निकाय चुनावों में भाग ले रही है। अब देखना है कि जिले के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में आप के प्रत्याशियों को कितनी सफलता मिलती है।
Source link