Chhattisgarh

नगरपालिका की अनदेखी से परेशान दुकानदार, अवैध अतिक्रमण और धमकी से जूझ रहा व्यापारी

कटघोरा (कोरबा)।

कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में एक दुकानदार इन दिनों न केवल अवैध अतिक्रमण से जूझ रहा है, बल्कि धमकी, अभद्र भाषा और प्रशासनिक उदासीनता का भी शिकार हो रहा है। मामला स्थानीय बाजार का है, जहां “बाबा कलेक्शन” नामक कपड़ा व्यवसायी द्वारा अपनी दुकान की सीमा को पार कर फुटपाथ और सार्वजनिक क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि “बाबा कलेक्शन” के संचालक द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद वह सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण कर ग्राहकों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसके संबंध में कई बार नगरपालिका कटघोरा को लिखित और मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब “बाबा कलेक्शन” के मालिक और उसके समर्थकों द्वारा पीड़ित दुकानदार को गाली-गलौज, धमकी और झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि मकान मालिक द्वारा भी दबाव बनाया जा रहा है।
इस पूरे मामले की मौखिक जानकारी तहसील के नायब तहसीलदार को भी दी गई, किंतु प्रशासन की निष्क्रियता ने पीड़ित व्यापारी की चिंता और बढ़ा दी है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर इस तरह के अतिक्रमण और धमकी की घटनाएं यूं ही चलती रहीं तो व्यापार करना दूभर हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की है।

क्या नगर प्रशासन और तहसील अब भी जागेगा?
या पीड़ित को न्याय के लिए और संघर्ष करना पड़ेगा?

Related Articles

Back to top button