नक्सल प्रभावित ग्राम सागमेटा में नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प की स्थापना, विकास और शांति की दिशा में बड़ा कदम

बीजापुर, 25 जनवरी । जिले के नक्सल प्रभावित थाना फरसेगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सागमेटा में 24 जनवरी 2026 को नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प की स्थापना सफलतापूर्वक की गई। इस कैम्प की स्थापना डीआरजी, एसटीएफ, जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 2री वाहिनी ‘डी’ समवाय की संयुक्त टीमों द्वारा की गई है। यह पहल जिले में माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को और अधिक सशक्त बनाने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को नई गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों, घने जंगलों और कड़ाके की ठंड के बावजूद सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और उच्च मनोबल का परिचय देते हुए इस कैम्प की स्थापना की। वर्ष 2024 से अब तक बीजापुर जिले में कुल 31 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं, जो नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों की निरंतर सफलता को दर्शाता है।
नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना से भोपालपटनम, फरसेगढ़, सेण्ड्रा और गढ़चिरौली को जोड़ने वाले अंतर्राज्यीय मार्ग को मजबूती मिलेगी। आने वाले समय में नेशनल पार्क क्षेत्र के सुदूर ग्रामों को सड़क एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे आवागमन के साथ-साथ प्रशासनिक पहुंच में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
कैम्प की स्थापना से स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मोबाइल नेटवर्क, सड़क एवं पुल-पुलिया जैसी मूलभूत जन-सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल भी सुदृढ़ होगा। साथ ही माओवादियों की अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।
वर्ष 2024 से अब तक नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीजापुर जिले में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की गई हैं। इस अवधि में 876 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर पुनर्वास का मार्ग अपनाया है, 229 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं तथा 1126 माओवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
यह संपूर्ण अभियान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसेगढ़ अमन लखीसरानी एवं उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के अंतर्गत की गई।
नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना से क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को और गति मिलेगी तथा आसपास के ग्रामीणों को सड़क, पुल निर्माण, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, पीडीएस दुकानें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कैम्प स्थापना के बाद क्षेत्र के आम नागरिकों में उत्साह और विश्वास का माहौल देखने को मिल रहा है।
“नियद नेल्ला नार” योजना के अंतर्गत इन सुदूर अंचलों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल टावर, आंगनबाड़ी एवं अन्य जन-सुविधाओं के समग्र और तीव्र विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है। यह पहल बीजापुर जिले को नक्सल हिंसा से मुक्त कर स्थायी शांति और विकास की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभा रही है।



