Chhattisgarh

नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे STF के वाहन पर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, वाहन चालक सहित दो जवान घायल

बीजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग बीजापुर से भोपालपटनम के बीच नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर एसटीएफ वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की। इस घटना में शॉक वेव्स से एक वाहन चालक सहित दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा है। वाहन चालक का नाम रितेश भास्कर (23) है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों का दल नक्सल ऑपरेशन से भोपालपटनम से बीजापुर की तरफ वापस लौट रहा था। इसी बीच शाम करीब 6 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग के दमपाया व गोरला नाला के बीच नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोटक कर दिया।

आईईडी ब्लास्ट में शॉक वेव्स से वाहन चालक समेत दो जवानों को मामूली चोटें आई है। घायल जवान व वाहन चालक का प्राथमिक उपचार मद्देड़ स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Related Articles

Back to top button