Chhattisgarh
नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों ने बरामद किये 38 लाख नगद

धमतरी । धमतरी- गरियाबंद सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से 80 राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस बल के हावी होने के बाद नक्सली जंगल की तरफ भाग गए। यह मुठभेड़ शोभा थाना क्षेत्र में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी-गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। मौके से 38 लाख नगद बरामद किया गया है। ये नोट जमीन के नीचे दबे हुए मिले। बरामद रकम में 10 लाख पुराने 2000 के नोट मिले हैं। इसके अलावा घटनास्थल से यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया गया है।
Follow Us