Chhattisgarh

नक्सलियों ने पेड़ गिराकर किया नेशनल हाईवे जाम, लगाये बैनर….

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में माओवादियों ने पेड़ काटकर नेनल हाइवे जाम कर दिया है। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा कर 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाने का किया आहवान किया हैमिली जाकारी के अनुसार नक्सलियों ने तोरेंगा ओर जुगाड़ के बीच नेशनल हाइवे 130 सी को पेड़ गिराकर जाम कर दिया है।

यह भी पढ़े :-बाल पकड़कर घसीटती रही जेठानी, फिर बेरहमी से करने लगी….वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

साथ ही बैनर पोस्टर लगया है  नेशनल हाईवे जाम होने से आवागमन के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुँच अवरुद्ध मार्ग को खोला और अवगमन फिर से शुरू हुआ

Related Articles

Back to top button