Chhattisgarh
नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी में विस्फोट से एक मवेशी की मौत
बीजापुर, 9 सितंबर। जिले के गंगालूर मार्ग पर चेरपाल के नजदीक नक्सलियों के द्वारा लगाए गये आईईडी विस्फोट होने से एक मवेशी की मौत हो गई है।
नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाई गई थी लेकिन इस के आईईडी विस्फोट से एक मवेशी के मारे जाने से नक्सलियों के नापाक मंसूबा नाकामयाब हो गया।बीजापुर एएसपी गोवर्धन ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, विस्फोट से एक मवेशी की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले जिले के उसूर थाना क्षेत्र के भूसापुर मार्ग पर गुरुवार शाम करीब सात बजे नक्सलियों के द्वारा लगाए गये प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।

Follow Us