नक्सलियों के जनताना अध्यक्ष व मिलिशिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 05 सितंबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक इनामी सहित दो नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण किया है। नक्सली मलागेर एरिया कमेटी अन्तर्गत पोटली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मंडावी उर्फ लामी जोगा पिता स्व.कोरा मंडावी 36 वर्ष निवासी पोटली उरपाल पारा थाना अरनपुर दंतेवाड़ा एवं पोटाली पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमांडर कैसा मंडावी पिता गंगा मंडावी 25 वर्ष निवासी पोदाली उरपाल पारा धाना अरनपुर ने अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पित किया।
इस मौके पर विनय कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, योगेश पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स, नीरज यादव कमाडेंट 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, राम कुमार वर्मनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, रोहितास चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी ( प्रशासन – लेखा ) 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, विवेक कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी (परि ) 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं कमलजीत पाटले पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरनपुर उपस्थित रहे। इसमें जोगा मंडावी पर 10 हजार रुपये का इनाम पहले से घोषित किया गया था एवं उस पर थाना अरनपुर में विभिन्न मामले में अपराध पंजीबद्ध हैं।
