चार्ज को लेकर शिक्षकों में मारपीट!: पांढुर्णा के शासकीय स्कूल में प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल इंचार्ज के साथ की मारपीट , घटना का वीडियो आया सामने

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- In Pandhurna’s Government School, The Campaign In charge Beat Up The School In charge, The Video Of The Incident Surfaced
छिंदवाड़ा16 मिनट पहले
पांढुर्णा के शासकीय माध्यमिक स्कूल में वर्तमान और पूर्व इंचार्ज प्राचार्य के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें इंचार्ज प्राचार्य संतोष अतुलकर द्वारा पूर्व के इंचार्ज प्रिंसिपल रविंद्र गडकरी पर हमला कर दिया गया। इसकी शिकायत के आधार पर पांढुर्णा पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध धारा 294 323 के तहत प्रखंड पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल शिक्षक संतोष पूर्व से ही विवादों में रहे हैं जिनके द्वारा सीनियर होने के कारण पूर्व के इंचार्ज रविंद्र से चार्ज मांग लिया गया। चार्ज लेने के बाद इनके द्वारा बच्चों की फीस जमा करने के लिए शिक्षकों को कम फिस लेने पर पैसे खाने का आरोप लगाया जा रहा था एवं लगातार इनके इनके अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा था।
किसी भी शिक्षक से बिना किसी कारण के इनके द्वारा बहसबाजी करना आम बात हो गई थी गुरुवार को तो इनके द्वारा हद पार कर दी गई इन्होंने स्कूल छूटने के बाद पूर्व के इंचार्ज रविंद्र गडकरी पर हमला कर दिया ।
जिसमें ईट एवं पत्थर उठाकर हमला करने का प्रयास भी किया गया स्कूल इंचार्ज द्वारा मारपीट की इस घटना के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक दहशत में हैं इनके बच्चों के साथ किसी प्रकार की मारपीट की घटना ना हो इस कारण आशंकित है।
50 से अधिक संकुल प्राचार्य एवं शिक्षक पहुंचे थाना
घटना के बाद शाम 6 बजे 50 से अधिक शासकीय स्कूलों के संकुल प्राचार्य एवं शिक्षक थाना पांढुर्ना पहुंचे जहां मारपीट करने पर पूर्व के स्कूल इंचार्ज रविंद्र गडकरी द्वारा थाना पांढुर्ना में आवेदन देकर मारपीट के लिए उतारू स्कूल इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने 294 323 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
Source link