Chhattisgarh
नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम,10 किलो वजनी आईईडी बम निष्क्रिय कर दिया

सुकमा,23 जुलाई । जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया।लखापाल के जंगलों के बीच नक्सलियों के छिपाकर रखे गए 10 किलो वजनी आईईडी बम को सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार घटना सोमवार की है, जब 74वीं बटालियन की ई और एफ कंपनी के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। अभियान के दौरान लखापाल क्षेत्र में संदिग्ध हलचल के संकेत मिलने पर जवानों ने सतर्कता बरतते हुए इलाके की बारीकी से जांच की। इसी दौरान झाड़ियों के बीच छिपाकर रखा गया शक्तिशाली आईईडी बम मिला।
सूचना मिलते ही बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षात्मक घेरे में बम को नियंत्रित विस्फोट से डियूज कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Follow Us




